Admin पर बिजली का तार गिर गया - Funny Admin Jokes Hindi


Funny Admin Jokes Hindi

Admin पर बिजली का तार गिर गया.
Admin तड़प तड़प के मरने ही वाला था कि
अचानक…
उसे याद आया बिजली तो 2 दिन से बंद है.
वापस उठकर, हँसते हुए बोला,
साला… याद नहीं आता तो मर ही जाता!😂😂😂



महिला बार-बार वही बात दोहरा रही थी : जल्दी से खा लो वरना हलवा अंकल को दे दूंगी..

जब काफी देर हो गई तो Apna Group Admin bola – बहनजी, आपको जो फैसला करना है, जल्दी कीजिए..

आपके हलवे के चक्कर में मैं 4 स्टॉप आगे आ गया हूँ !!



परेशानी का कोई माप दंड नहीं होता साहब…..
हमारा “Admin” केवल ये सोचकर ही परेशान रहता है कि…
कैमरा गोल होता है
फिर.??
फ़ोटो चौकोनी क्यों आती है!!



​Admin अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बैठकर चिप्स खा रहा था.
गर्लफ्रेंड बडे प्यार से admin की आंखों में आंखे डालकर
 बोली:-कुछ फील हो रहा है;)
Admin – हाँ कमीनी तू मुझसे ज्यादा चिप्स खा रही है😂😂😂



पत्नी: देखो मोसम कितना हसींन है..
तुम्हारा क्या प्लान है..?
एडमिन: मेरा तो वही है..
.
199 में 1 GB का 28 दिन के लिए..
पत्नी: घुस जा मोबाईल मे साले ..



पप्पू पहली बार रेस्टोरेंट में गया..
.
वहां लिखा था - प्लेट में हाथ न धोएं!
.
पप्पू ने बड़ी मुश्किल से गिलास में घुसाकर हाथ धोया..!!!😜😜😜



हसबैंड और वाइफ एक प्लेट में पानी पूरी खा रहे थे, आँखों में आँखें डाल कर..।

वाइफ (शरमाते हुए): ऐसे क्या देख रहे हो..?

हसबैंड: थोड़ा आराम से खा.. मेरी बारी ही नहीं आ रही है..!!
😛😝😜😜😜😂😂😂

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post